Monday, 10 October 2016

Health benefits of turmeric in hindi

आम तौर पर हम सभी हल्दी के कुछ फायदों से अवगत है पर हल्दी के कुछ ऐसे भी फायदे है जिनको हम शब्दों में तो जानते है पर कभी प्रयोग में नही लाये ।
हमने सभी बातो को गौर से पढ़ कर सबको प्रोयोग में लाने के बाद जो निष्कर्ष निकाल कर आपके साथ साँझा कर रहे है ।

त्वचा के लिए हल्दी बहुत ही लाभकारी है आप बेसन में हल्दी मिला कर अगर हफ्ते में एक बार भी उपटन कर ले तो आपकी त्वचा चमकदार होती जायेगी और ये आपको कई रोगों से लड़ने के लिए आंतरिक शकती भी प्रदान करेगा ।

गले में कभी कभी सनकर्मन हो जाता है तो आप गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच हल्दी का सेवन कर ले आपके गले का संक्रमण खत्म हो जायेगा ।

अगर आपकी आदत रात को सोने से पहले दूध पीने की है तो जरूर पिजियेगा पर उसमे भी हल्दी मिला लार सेवन करे । इसके इतने लाभ है की बताने के लिए बहुत समय चाहिए परन्तु अगर आप करे जो लाभ हो उसकी लिस्ट बना कर हमारे कमेंट बॉक्सइ लिखे और सबको अपने फायदे बताये

No comments:

Post a Comment