Tuesday 14 February 2017

Pregnancy Test at Home Without kit in Hindi

प्रेगनेंसी अर्थ गर्भावस्था, इसकी जाँच आज के समय के कई प्रकार के साधन है, जैसे preganew किट और प्रगासिउरे इत्यादि, ये सभी किट महगी होती है, और किसी का भी मूल्य 500 रूपये से काम नहीं होता और कई बार उनके भी परिणाम सही नहीं आते है, और वो काफी महंगे भी होते है, पर आज हम आपको कुछ घरेलु नुश्खे बताते है जो की बिना किट के भी सही परिणाम देते है और बहुत ही सस्ते होते है, और इनमे प्रयुक्त होने वाले पदार्थ भी हमे घर पर आसानी से मिल जाते है .

कोरोना वायरस क्या है? इसके लक्षण और बचाव


नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट: नमक से गर्भावस्था की जांच भारत में बहुत ही प्राचीन और प्रामाणिक पद्द्ति है, और इसमें कोई नुकशान भी नहीं, इसके लिए आपको एक स्वक्छ कांच के गिलम या पात्र में अपने मूत्र यही की यूरिन का सैंपल लेले इसके बाद उसमे एक चुटी नमक डालकर ३ से ४ मिनट इंतज़ार करियेगा, अब अगर शीशे के ग्लास में सफेद रंग के कुछ ढेले दिखाई दे तो समझ जाए की गर्भधारण हो गया है और अगर कोई परिवर्तन नहीं हो तो समझ जाए की गर्भधारण नहीं हुआ है .

टूथपेस्ट से टेस्टिंग - ये तरीका हमारे देश में काफी समय से प्रचलन में है, क्योंकि टूथ पेस्ट में कुछ ऐसे केमिकल होते है तो अमोनिया के साथ क्रिया करके अपना रंग बदलते है और अगर अमोनिया में किसी भी प्रकार की अशुद्धि हो तो परिणाम कुछ अलग ही हो जाते है, इस टेस्ट के लिए सबसे पहले आप एक ऐसा गिलास ले जो की साफ हो पर आपके काम का न हो, जैसे की प्लास्टिक का डिस्पोजल गिलास, आप उसमे अपना पेशाब लीजियेगा और उसमे टूथपेस्ट डाल कर कुछ देर के लिए रख दे, कुछ देर में आप देखेगे की [1] पेस्ट घुल गया और कोई फर्क नहीं पड़ा, [2] कुछ झाग उठा [3] पेशाब का रंग नीला पड़ गया, अगर स्तिथि 1 है तब्ब तो कोई प्रेगनेंसी नही है, परन्तु अगर स्थिती 2 या फिर 3 है तो है सम्भावना 80-100% तक के बीच है .

चीनी से टेस्टिंग: -  जैसा की अभी आपको ऊपर बताया गया है की टूथपेस्ट में कुछ ऐसे रसायन होते है जिनसे अमोनिया क्रिया करती है वैसे ही चीनी में भी ऐसे ही रसायन पाए जाते है, इसके लिए आप फिर से वही डिस्पोसल का ग्लास लेकर उसमे अपने यूरिन को डाल कर कुछ देर रखे और उसमे चीनी डाले, अब अगर चीनी घुल जाये तो आप प्रेग्नेंट नही है परंतु अगर चीनी घुलने के बजाये गुच्छे बन जाये तो आपके प्रेग्नेंट होए की सम्भावना 80 से 99% हो सकती है .

नहाने वाले साबुन से टेस्ट:  नहाने वाले साबुन में
भी फैटी अम्ल होते है जो अमोनिया के साथ साथ क्रिया करके घुल जाता है, परन्तु अगर आप प्रेग्नेंट है तो आपके यूरिन में भी अम्ल की मात्रा ज्यादा होगी, इस परिस्थिति में कार्बन मोनो ऑक्सइड और कार्बन डाई ऑक्सइड निकलती है जो की बुल बुलो के रूप में निलती है, और इस तरह से आप पता लगा सकते है, 

ये सारे प्रेयोग बाहरी है इसलिए पूरी तरह से सुरक्षित है फिर भी किसी प्रकार की समस्या के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर मिले, यहाँ दिए गए नुश्खे गांव और घरेलु तरीको पर आधारित है, इनका कुछ वैज्ञानिक और कुछ देशी महत्त्व है .

No comments:

Post a Comment